महराजगंज: जर्जर प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं का प्लास्टर गिरा, टला बड़ा हादसा, लापरवाही उजागर
महराजगंज के वीर बहादुर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में उस समय भगदड़ मच गयी जब स्कूल की जर्जर भवन की कक्षाओं का प्लास्टर गिर गया। इस घटना के बाद स्कूल के बच्चे सहम गये औ लापरवाही का बड़ा मामला उजागर हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: वीर बहादुर नगर स्थित प्रथमिक विद्यालय द्वितीय की जर्जर भवन की कक्षाओं का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने के बाद से जहां स्कूल के बच्चों में भय पैदा हो गया वहीं इस मामले ने निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही को भी उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बच्चों को नहीं मिल रहा है मीनू के हिसाब से मध्यान भोजन, उच्चाधिकारियों से गुमराह लगा रहे जिम्मेदार
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह प्रार्थना के वक़्त सभी बच्चे अपनी कक्षाओं में जा ही रहे थे, तभी अचानक धड़ाम की आवाज के साथ भगदड़ मच गयी। अध्यापिका का कहना है इस प्रकार की यह तीसरी घटना है और इसकी शिकायत नगर सभासद द्वारा बीएसए एवं नगर विधायक से भी की जा चुकी है। फिर भी कोई इसकी सुध लेने वाला नही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय बना पंचायत भवन, छात्रों के हक के कमरे पर नेताओं का कब्जा
यह विद्यालय भाजपा कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, सदर विधायक आवास एवं सभी जिम्मेदार नागरिकों के आवास से सटा हुआ है। उसके बावजूद भी यह सुविधाओं की मार झेल रहा और बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है।