Corona Virus: दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद

डीएन ब्यूरो

देशभर में कोरोना वायरस से संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में तीन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद
प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद


नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में तीन और लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण 

यह भी पढ़ें | Delhi Schools Closed: राजधानी में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा फैसला, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद

खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगायी रोक

यह भी पढ़ें | Schools Closed: मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली, गाज़ियाबाद समेत यहां बंद रहेंगे स्कूल, जानिये पूरा अपडेट

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब स्थापित है, जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, अब सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी।










संबंधित समाचार