Schools Closed: मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली, गाज़ियाबाद समेत यहां बंद रहेंगे स्कूल, जानिये पूरा अपडेट
दिल्ली, गाज़ियाबाद, नैनीताल और हिमाचल प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश के बाद स्कूल बंद की घोषणा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में हालात खराब हो गई हैं।
ऐसे इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक दिन के लिए सभी स्कूल के बंद होने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी स्कूल-कॉलेज बंद, घर से करेंगे मूल्याकांन का काम
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
वहीं मूसलाधार बारिश को देखते हुए गाजियाबाद में भी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले के सभी स्कूल के बंद रहेंगे। गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जनपद के सभी स्कूलों को बंद 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
15 अगस्त को लेकर गाजियाबाद में डायवर्जन प्लान लागू, दिल्ली में नो एंट्री
दिल्ली और गाजियाबाद के अलावा हिमाचल प्रदेश और नैनीताल में भी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत मॉनसून की बारिश मुसीबत बनी हुई है। जिसने आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर रखा है।