Indian Railways: सभी रेगुलर यात्री ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द, सिर्फ इन ट्रेनों का होगा संचालन
भारतीय रेलवे ने अपनी सभी नियमित यात्री ट्रेनों को कुछ समय तक के लिए रद्द कर दिया है। इस दौरान कोरोना काल में चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने अपनी सभी नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन कुछ समय तक के लिए बंद कर दिया है। मंगलवार को भारतीय रेलवे ने इसकी सूचना दी है।
यह भी पढ़ें |
Good News for Bihar: लॉकडाउन के बीच बिहार के लिए राहत भरी खबर, कल से चलेंगी ये पांच ट्रेनें
सभी नियमित पैसेंजर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ सभी उपनगरीय ट्रेनों का संचालन अगली सूचना तक रद्द रहेगा। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर नियमित नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। उसने कहा कि हालांकि, लॉकडाउन से पहले तक चल रहीं अन्य सभी नियमित ट्रेनें और उपनगरीय ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी। इससे पहले रेलवे ने सभी ट्रेन सेवाओं को 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Lockdown: भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा झटका, बढ़ी यात्रियों की परेशानी
बता दें कि इस समय मुंबई लोकल का संचालन सीमित लोगों के लिए किया जा रहा था, जो चलता रहेगा। भारतीय रेलवे ने पहले 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों का संचालन रद्द किया था। यात्री ट्रेनों का संचालन बंद होने से रेलवे को चालू वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।