त्योहारी सीजन में रेल यात्रा के लिए सख्त नियम जारी, अनदेखी करने पर हो सकती है जेल
भारतीय रेलवे ने अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन को देखते हुए सौ से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। हालांकि इस दौरान कई नियमों को भी सख्त कर दिया गया है। जिसका पालन करना बहुत जरूरी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्लीः त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अक्टूबर के महीने से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इसके साथ ही नियमों को भी सख्त कर दिया है। अब ट्रेन की यात्रा करते समय सारे नियमों का पालन करना शुरू है, नहीं तो जेल भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Corona Scare: कोरोना का बढ़ता कहर, रेलवे ने आज से 17 मई तक ये 31 ट्रेनें की रद्द
नए नियम
रेल सुरक्षा बल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि-मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि को लेकर नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थल पर थूकना भी गैरकानूनी है। रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में गंदगी फैलाना या जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्रभावित करना गैर कानूनी है। कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Indian Raiways: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण भारतीय रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम..
सख्त सजा
जो भी इन नियमों को नहीं मानेगा उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है, यहां तक की कैद की भी सजा हो सकती है। सार्वजनिक स्थल पर थूकना भी गैरकानूनी है।