इलाहाबाद: वकील की हत्या के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश, कई गाड़ियों को लगाई आग

डीएन ब्यूरो

कोर्ट जा रहे वकील की सरेराह गोली मारकर हत्या करने के बाद अधिवक्ताओं में गहरा रोष है। गुस्साये वकीलों ने कचहरी परिसर में हत्या के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पूरी खबर..



इलाहाबाद: इलाहाबाद में गुरूवार को सरेआम जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव की हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वकील की हत्या से यहां के अधिवक्ताओं में गहरा रोष है। गुस्साये वकीलों ने इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की और योगी सरकार पर मिशाना साधा। उग्र वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। 

वाराणसी कचहरी में वकीलों ने धरना-प्रदर्शन कर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की गई। सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक तिवारी ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था जर्जर हो गयी है दिनदहाड़े अधिवक्ता को वर्दी में गोली मार दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | इलाहाबाद और मद्रास हाई कोर्ट में 4 वकीलों को नियुक्त किया गया जज

 

अधिवक्ताओं ने कहा कि कल हम सेंट्रेल बार में एक प्रस्ताव करके एक मीटिंग बुला कर आगे की रणनीति तय करेंगे, जिससे अपराधियों को सजा एवं राजेश श्रीवास्तव को इंसाफ मिल सके। गुस्साये वकीलों ने कचहरी के पास खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। 

यह भी पढ़ें | ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, नाली निर्माण को लेकर आक्रोश, शिकायत के बाद भी नहीं सुन रहे जिम्मेदार, डीएम के घेराव की दी चेतावनी

गुरूवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्‍ता राजेश श्रीवास्‍तव बाइक से कचहरी जा रहे थे। इस दौरान मनमोहन पार्क के पास दो बदमाशों ने उनका पीछा कर कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक वकील के परिजनों को यूपी सरकार ने 20 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।










संबंधित समाचार