ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, नाली निर्माण को लेकर आक्रोश, शिकायत के बाद भी नहीं सुन रहे जिम्मेदार, डीएम के घेराव की दी चेतावनी
महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा बरवा चमैनिया में नाली निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा बरवा चमैनिया में नाली निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों को तमाम बार लिखित एवं मौखिक सूचित किया जा चुका है लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें |
कचौडी सब्जी में मिला मरा काकरोच, शिकायत पर भड़का दुकानदार, मामला पहुंचा थाने
नाली निर्माण न होने से सड़कों पर गंदा पानी बिखरा रहता है। वाहनों के निकलने पर गंदे पानी के छींटे लोगों के कपड़ों पर पड़ जाते हैं जिससे विवाद की भी स्थिति बन जाती है। लोगों ने कहा कि अगर शीघ्र नाली निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो डीएम का घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः मनरेगा कार्यों में धांधली, शिकायत करने पर धमकी, जानिये पूरा मामला
विरोध करने वालो में गोविन्द,अजय, सुनील, परदेसी, इसरावती, राजवंता, बबलू, दिनेश, सुरेश, मनोज, नाथू, जय नन्द, सुरेश, अखिलेश आदि शामिल रहे।