Maharajganj News: फर्जी कागजात के सहारे पंचायत सहायक की नौकरी हथियाने का आरोप, डीएम से की शिकायत

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में फर्जी कागजात लगाकर पंचायत सहायक का पद हथियाने की कोशिश की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

खुली बैठक कराते सचिव
खुली बैठक कराते सचिव


महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के लबदहा ग्राम सभा में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर पद की भर्ती निकली थी। इस मामले में शिकायतकर्ता मुशर्रफ ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से दूसरे गांव केशौली निवासी परशुराम नाम के युवक का चयन इस पद पर करा दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज वासियों से कोरोना काल में जिलाधिकारी की एक विशेष अपील, पढियेगा जरूर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिसका चयन कराया है वह लबदहा गांव का युवक नहीं है। वहीं शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: गौनारिया बाबु से शिकारपुर रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, धांधली को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग पर जताई कड़ी नाराजगी, सात दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट

इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी यदुनंदन यादव ने बताया कि खुली बैठक में चयन कराया गया और सही तरीके से कराया गया है। लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।










संबंधित समाचार