Uttar Pradesh: भ्रष्ट कोटेदारों पर गिरी डीएम की गाज, 7 की दुकान निरस्त, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज में भ्रष्ट कोटेदारों पर डीएम की गाज गिरनी शुरू हो गई है। बुधवार को जांच में अनियमितता के कारण दो विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश और 7 कोटे की दुकानों को निरस्त कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जिलाधिकारी महराजगंज डॉ. उज्ज्वल कुमार  (फाइल फोटो)
जिलाधिकारी महराजगंज डॉ. उज्ज्वल कुमार (फाइल फोटो)


महराजगंजः जनपद में कुछ कोटेदारों में जबरदस्त भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जांच में अनियमितता के कारण दो विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश और 7 कोटे की दुकानो को निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने की सिसवा चीनी मिल में पूजा अर्चना, मिल पेराई सत्र का किया उद्घाटन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत होने वाले खाद्यान्न वितरण में ब्लाक निचलौल के ग्राम पंचायत कड़जा के उचित दर विक्रेता आदित्य पाण्डेय, खण्ड  विकास सिसवा के ग्राम पंचायत पूरी ऊर्फ मीरगंज की उचित दुकानदार रामनयन, विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत कुइयां ऊर्फ महेशपुर की उचित विक्रेता रामउजागीर, ग्राम पंचायत रेहाव के उचित दर विक्रेता हरिलाल तथा सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत भिसवा की उचित दर विक्रेता जयराम, तथा ग्राम पंचायत सिंहपुर की उचित दर विक्रेता सुग्रीव, पनियरा के ग्राम पंचायत बसडीला की उचित विक्रेता लालजी की दुकान को निरस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा झंडा

इसके साथ ही ब्लॉक मिठौरा के ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द के उचित दर विक्रेता लक्ष्मीनारायण एवं ब्लाक सदर के ग्राम पचायत भिसवा के उचित दर विक्रेता जयराम के विरूद्ध आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया  है। जिला प्रशासन के इस कार्यवाई से जिले के भ्रष्ट कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।










संबंधित समाचार