भ्रष्टाचार पर अब लगेगी लगाम, इस नंबर पर सीधे CBI से करें शिकायत
नागरिक सीधे सीबीआई के भ्रष्टाचार विरोधी दफ्तर में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड़ : देश भर के सरकारी विभागों और संस्थाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी बढ़ाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। खास तौर पर उत्तराखंड और पूरे भारत में अगर कोई केंद्रीय अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है तो आप सीधे उसके खिलाफ सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये नियम देश के सभी केंद्रीय विभागों और संस्थाओं पर लागू होते हैं, जैसे: आयकर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, जीएसटी, वायुसेना, नौसेना, सेना, रेलवे, बैंक, डाकघर, ईपीएफओ, ओएनजीसी, बीएसएनएल, बीएचईएल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और कोई भी अन्य केंद्रीय सरकारी कार्यालय या उपक्रम।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: इस सरकारी विभाग में निकली बपंर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार यहां करें आवेदन
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा रिश्वतखोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई करती है। देश से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। अगर हम चुप रहे तो यह बुराई और बढ़ेगी। इसलिए अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं और रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
कैसे और कहां करें शिकायत?
आप किसी भी केंद्रीय अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत सीधे सीबीआई से निम्न माध्यमों से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
भ्रष्टाचार की शिकायतों पर केंद्रीय सतर्कता आयोग सख्त, सरकारी विभागों और बैंकों के ये नये निर्देश जारी
सीबीआई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, देहरादून (उत्तराखंड)
संपर्क अधिकारी: सुरेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर: 9897818483, 9412032780
नागरिकों से अपील है कि वे इस जानकारी को अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि देश में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा मिल सके और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके।