Rakesh Tikait: अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा पर आरोप, देखिये VIDEO
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर में हमला किया गया। राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानों से मिलने और अलग-अलग हिस्सों के दौरे पर निकले किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर हमला किया गया। राकेश टिकैत समेत उनके साथ मौजूद किसानों ने वहां के एक स्थानीय भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में भाजपा नेता समेत 16 गिरफ्तार
यह घटना राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर चौराहे की है। राकेश टिकैत ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ टिकैत ने लिखा कि बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें
राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें pic.twitter.com/aBN9ej7AXS
यह भी पढ़ें | सालासर में स्वागत द्वार पर राम दरबार और अलवर में शवि मंदिर तोडने पर कांग्रेस सरकार पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने हमला बोला
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये इस विडियो में राकेश टिकैत समूह के किसी व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि उनकी गाड़ी पर गोली भी चलाई गई है। यह काम भाजपा नेताओं द्वारा किया गया है।