वियतनाम के राजदूत ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी तथा कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी तथा कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक मंगलवार को विजयन के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ में हुई, जिसमें यह फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें |
केरल मुख्यमंत्री कांग्रेस पर लगायाआरोप, जानिए क्या कहा
विजयन ने एक ट्वीट में कहा कि सीधी उड़ान सेवा से केरल और वियतनाम के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा राज्य में पर्यटन व विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई के साथ सार्थक बातचीत की। उन्होंने हो ची मिन्ह सिटी और कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया है। इससे केरल और वियतनाम के बीच संबंध मजबूत होंगे, राज्य के पर्यटन तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’
यह भी पढ़ें |
केरल के सीएम विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, जानिये क्या कहा
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कदम से केरल में पर्यटन, वित्त, व्यापार आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों को भी फायदा होगा।