अंबेडकनगर: डीएम और एडीएम ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंबेडकनगर: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी ने भी बच्चों के बनाए गए मॉडल का निरीक्षण और अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिलास्तरीय समाधान दिवस में खूब जुटे फरियादी, डीएम और एसपी सुन रहे है सबकी समस्या
प्रत्येक विकास खंड के 10-10 बच्चे इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किए। विज्ञान प्रदर्शनी में 100 बच्चों द्वारा अपने बेहतरीन मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिलाधिकारी ने प्रतीक मॉडल पर बच्चों से प्रश्न पूछा और बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह से उसका उत्तर दिया गया। बच्चों ने अपने मॉडल में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, विद्युत चुंबकीय प्रेरण पाचन तंत्र, सौर ऊर्जा, हृदय की संरचना आदि कई समसामयिक बिंदुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्रतियोगिता के पश्चात क्रमश: प्रथम से दशम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रमाण पत्र शील्ड प्रशस्ति पत्र और उनके बैंक खातों में धनराशि भेजी गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः हैदराबाद केस को लेकर डीएम उज्ज्वल कुमार से मिले स्कूली बच्चे
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए 10000 रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 7500 रुपए, तृतीय स्थान के लिए 5000 और चतुर्थ से दशम स्थान तक प्रत्येक बच्चे की खाते में 2500 रुपए की धनराशि भेजी गई।
बीएसए ने निर्णायकों को प्रदान किया स्मृति चिन्ह : निर्णायक की भूमिका में डायट से विज्ञान विषय की प्रवक्ता ऐश्वर्या राजलक्ष्मी, जीजीआईसी कुर्की बाजार की प्रवक्ता सरिता वर्मा, जीआईसी अकबरपुर के प्रवक्ता अनिल कुमार और प्राचार्य डायट और जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।