इस राज्य में शुरू हुई पेड़ों के लिए एम्बुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री ने की सराहना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेड़ों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरु करने पर इंदौर नगर निगम की शनिवार को सराहना की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेड़ों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरु करने पर इंदौर नगर निगम की शनिवार को सराहना की।
नगरीय निकाय ने पिछले सप्ताह कीटों से प्रभावित सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की देखभाल के लिए यह सेवा शुरु की है।
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की चुनाव पूर्व ये बड़ी घोषित, पढ़ें पूरी खबर
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एम्बुलेंस अब तक 50 पेड़ों की देखभाल कर चुकी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही कहते हैं कि इंदौर समय से पहले चलता है।’’
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने कहा, ‘‘इंदौर एक और नवाचार लेकर आया है.... अगर सड़क के किनारे का कोई पौधा या पेड़ बीमार हो जाता है तो एम्बुलेंस उसकी मदद के लिए दौड़ेगी, कीटनाशकों का छिड़काव करेगी और उसकी देखभाल करेगी।’’