Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री चौहान ने बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह में 125 जोड़ों को आर्शीवाद दिया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागेश्वर धाम में धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 125 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छतरपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागेश्वर धाम में धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 125 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शास्त्री भारत को ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ में बदलने के वास्ते प्रार्थना करने के लिए एक 'यज्ञ' भी आयोजित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: पीड़ित महिला के घर जाकर मिले मुख्यमंत्री, एक लाख रुपए की सहायता राशि
इस हफ्ते की शुरुआत में, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने भी गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम का दौरा किया था और शास्त्री से मुलाकात की थी।
चौहान ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि उनके मन में साधुओं के प्रति अपार सम्मान है और वंचित पृष्ठभूमि के जोड़ों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से उन्हें खुशी हुई।
यह भी पढ़ें |
भाजपा संसदीय बोर्ड का बड़ा फैसला, चुनाव समिति से बाहर हुए गडकरी और शिवराज
प्रदेश भाजपा प्रमुख वी.डी. शर्मा भी समारोह में शामिल हुए।