डेटा केंद्रों के लिए एएमडी ने पेश किए नए एआई समाधान
सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माता एएमडी के नए उत्पाद इंस्टिंक्ट एमआई300 सीरीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्सेलरेटर को डेटा सेंटर संचालकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सैन जोस: सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माता एएमडी के नए उत्पाद इंस्टिंक्ट एमआई300 सीरीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्सेलरेटर को डेटा सेंटर संचालकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
एएमडी ने इसी हफ्ते कई नए उत्पाद पेश किए हैं जिनमें डेटा केंद्रों के एआई एक्सेलरेटर उत्पाद एएमडी इंस्टिंक्ट एमआई300 सीरीज, विशाल भाषा मॉडल (एलएलएम) का समर्थन करने वाले आरओसीएम 6 ओपन सॉफ्टवेयर और राइजेन एआई के साथ राइजेन 8040 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं।
डेल समेत कई बड़े डेटा सेंटर ढांचागत सेवा प्रदाताओं ने अपने पोर्टफोलियो में एएमडी इंस्टिंक्ट एमआई300 एक्सेलेरेटर को अपनाने की योजना की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Technology: इतने स्मार्ट इमेज जनरेट करने बाद भी AI में है काफी कमियां, आइए कुछ कमियों पर डालें नजर
एएमडी के इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा कि वह नई एज्योर एनडी एमआई300एक्स वी5 वर्चुअल मशीन को चलाने के लिए इस नए उत्पाद का इस्तेमाल कर रही है।
फेसबुक एवं व्हाट्सऐप जैसे मंचों की संचालक कंपनी मेटा भी एआई समाधान के लिए अपने डेटा में इंस्टिंक्ट एमआई300एक्स एक्सेलेरेटर को शामिल कर रही है।
एचपी ने भी कहा कि उसकी अपने उद्यम और एचपीसी पेशकशों में एएमडी इंस्टिंक्ट एमआई300 एक्सेलरेटर लाने की योजना है।
यह भी पढ़ें |
Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने छिनी इस ई-कॉमर्स के 90 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरी, अब ये तकनीक करेगी काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएमडी की चेयरपर्सन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिजा सू ने कहा, ‘‘एआई कंप्यूटिंग गतिविधियों का भविष्य है और एएमडी एंड-टू-एंड बुनियादी ढांचे को शक्ति देने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात है। यह कृत्रिम मेधा के इस दौर को बड़े पैमाने पर परिभाषित करेगा।