America: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हुए रोनाल्ड डीसैंटिस, जानिए किस का कर रहे हैं समर्थन

डीएन ब्यूरो

फ्लोरिडा के गवर्नर रोनाल्ड डीसैंटिस ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ से हटने और पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीसैंटिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे
डीसैंटिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे


वाशिंगटन: फ्लोरिडा के गवर्नर रोनाल्ड डीसैंटिस ने रविवार को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ से हटने और पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की घोषणा की।

भारतीय-अमेरिकी और दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (51) इकलौती रिपब्लिकन नेता हैं जो ट्रंप (77) के खिलाफ उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं। जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक व्हाइट हाउस में रहे ट्रंप को 2020 के चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से शिकस्त मिली थी।

यह भी पढ़ें: जानिये भारतवंशी निक्की हेली के बारे में, जो डोनाल्ड ट्रंप को दे रहीं कड़ी चुनौती

ट्रंप अभी तक रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं और पार्टी के ज्यादातर सदस्य उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह आयोवा कॉकस में जीत हासिल की और वह न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में आगे चल रहे हैं जहां 23 जनवरी को मतदान होना है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्राइमरी चुनाव आम चुनाव में अपने-अपने राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें | नासा ऑरियन संग 2 अंतरिक्ष यात्री भेजने पर विचार करेगी

एक वक्त में ट्रंप के लिए कड़ी चुनौती के रूप में देखे जा रहे डी सैंटिस के नाम वापस लेने से अब रिपब्लिकन पार्टी में मुकाबला ट्रंप और हेली के बीच है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं और नवंबर 2024 का राष्ट्रपति चुनाव 2020 के चुनाव की तरह ही ट्रंप बनाम बाइडन होगा।

डीसैंटिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आयोवा में दूसरे स्थान पर रहने के बाद हमने आगे के अपने कदम पर विचार-विमर्श किया। अगर अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए कुछ होता तो मैं कर सकता था, और मैं करूंगा। लेकिन अगर हमें जीत का पक्का भरोसा नहीं है तो मैं अपने समर्थकों से अपना वक्त और पैसा खर्च करने के लिए नहीं कह सकता। इसे देखते हुए मैं आज अपना अभियान निलंबित कर रहा हूं।’’

यह भी पढ़ें: विवेक रामास्वामी पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जानिये आयोवा कॉकस में किस रिपब्लिकन उम्मीदवार को मिली जीत

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे स्पष्ट हो गया है कि ज्यादातर रिपब्लिकन प्राइमरी मतदाता डोनाल्ड ट्रंप को एक और मौका देना चाहते हैं। मेरी ट्रंप से कई मुद्दों पर असहमतियां हैं लेकिन वह वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन से बेहतर हैं। मैंने रिपब्लिकन प्रत्याशी का समर्थन करने का संकल्प लिया है। ट्रंप को मेरा समर्थन प्राप्त है।’’

ट्रंप ने डीसैंटिक के उम्मीदवारी वापस लेने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोनाल्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और बहुत अच्छा काम करने के लिए उन्हें बधाई देता हूं। वह बहुत दयालु हैं और उन्होंने मेरा समर्थन किया है। मैं इसकी सराहना करता हूं और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’

यह भी पढ़ें | Nikki Haley: निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विजयी रथ रोका, जानिये पूरा अपडेट

वहीं, हेली ने कहा कि वह दौड़ में बनी रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डीसैंटिस से कहना चाहती हूं कि उन्होंने अच्छा मुकाबला किया। वह बहुत अच्छे गवर्नर रहे हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’

 

 










संबंधित समाचार