अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी, कहा-परमाणु हथियारों से लैस ईरान दुनिया के लिए है खतरा
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को कहा कि अगर ईरान निर्धारित सीमा से अधिक यूरेनियम संवर्धन को जारी रखता है तो उसे नये प्रतिबंधों को सामना करना पड़ेगा।
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को कहा कि यदि ईरान निर्धारित सीमा से अधिक यूरेनियम संवर्धन को जारी रखता है तो उसे नए प्रतिबंधों को सामना करना पड़ेगा।
माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर कहा, “ईरान के परमाणु कार्यक्रम के नवीनतम विस्तार अलगाव और प्रतिबंधों को बढ़ायेगा। दुनियाभर के देशों को ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए संवर्धन का स्थायी मानक को तय करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का चीन ने किया विरोध
Iran’s latest expansion of its nuclear program will lead to further isolation and sanctions. Nations should restore the longstanding standard of no enrichment for Iran’s nuclear program. Iran’s regime, armed with nuclear weapons, would pose an even greater danger to the world.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) July 7, 2019
परमाणु हथियारों से लैस ईरान का शासन दुनियाभर के लिए और बड़ा खतरा होगा।” (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
ईरान के परमाणु कार्यक्रम समाप्त होने तक उस पर दबाव बनाये रखेंगे: अमेरिका