अमेठी: डीएम और विधायक की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस, कई समस्याओं का निस्तारण

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम और विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे फरियादियों की कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पूरी खबर..

समाधान दिवस में उपस्थित डीएम, विधायक व फरियादी
समाधान दिवस में उपस्थित डीएम, विधायक व फरियादी


अमेठी: तिलोई तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। इस मौके पर कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी सम्स्याएं, निपटाये गये 22 मामले

इस अवसर डीएम शकुंतला गौतम ने सभी जन समस्याओं को त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश भी अधिकारियों को दिये। तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने आए हुए फरियादियों को त्वरित न्याय मुहैया कराने का मंत्र राजस्व व पुलिसकर्मियों को दिया।

यह भी पढ़ें | समाधान दिवस पर डीएम और डीआईजी ने सुनी जनसमस्याएं

एक सवाल के जवाब में विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने साफ किया कि जन समस्याओं को निपटाने के बदले फरियादियों से कोई भी अधिकारी किसी तरह का सुविधा शुल्क नहीं लेगा, अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 










संबंधित समाचार