अमेठी: पुलिस ने कई मामलों में वांछित अपराधी को मादक द्रव्य के साथ किया गिरफ्तार
अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस ने कई मामलों में वांछित अपराधी हकीमुद्दीन को डेढ़ किलो मारफीन के साथ गिरफ्तार किया। पूरी खबर..
अमेठी: जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने विभिन्न थाने और चौकियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश जारी किये। इस दौरान उन्होंने थानों के अभिलेखों समेत शस्त्रागार और शास्त्रों थाना परिसर में औचक निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी पुलिस ने दो वांछित अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा, घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद
जिले में तैनाती के बाद ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधियों की धर पकड़ के निर्देश भी दिए, जिसमें भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिला बदर अपराधी हकीमुद्दीन को 1 किलो 50 ग्राम मारफीन के साथ पीपरपुर पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी से बरामद मार्फिन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ₹1 लाख आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
पुलिस अधीक्षक अचानक पहुंचे बरगदवा थाने, जानें क्या दिए जरूरी निर्देश
गौरतलब है कि पुलिस गिरफ्त में आए शातिर अपराधी हकीमुद्दीन के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी पीपरपुर थाना क्षेत्र के खाकी बाबा के आश्रम के पास से हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।