यूपी में खतरनाक केमिकल से नकली मसाले बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 शातिर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने आम नागरिक के जीवन से जुड़े एक बेदह खतरनाक अपराध का पर्दाफाश करते हुए पूरे राज्य में फैसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढिये, पूरी खबर..

मामले का खुलासा करतीं डा. ख्याति गर्ग,  एपपी अमेठी और उनकी टीम
मामले का खुलासा करतीं डा. ख्याति गर्ग, एपपी अमेठी और उनकी टीम


अमेठी: जनपद पुलिस ने बुधवार को आम नागरिक के जीवन से जुड़े एक बेदह खतरनाक अपराध का पर्दाफाश करते हुए पूरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह पिछले कुछ दिनों से पुलिस के रैडार पर था। अमेठी पुलिस व एसओजी टीम ने नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 11 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस जाल से जुड़े हर बारीक तथ्य की जांच में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार आरोपी

आरोपियों के कब्जे से मसाला बनाने में उपयोग होने वाले रॉ मटीरियल, 10 लाख के उपकरण, 25 लाख की दो प्रिंटिंग मशीन अन्य सामान भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी नकली मसाले बनाने में बेहद खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल करते थे। ये केमिकल इंसानी जीवन के लिये बेहद खतरनाक हैं। इनका जाल यूपी के कई जिलों में फैला हुआ है।   

यह भी पढ़ें | अमेठी: नहीं थमा नकली शराब बनाने का धंधा, अवैध काम में लिप्त दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

शातिरों के कब्जे से रॉ मटीरियल समेत कई चीजें की गयी बरामद

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी व नकली पैकिंग करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सूचना मिली कि चार व्यक्ति झोले में राजेश मसाला के पाउच राजेश मसाला के हैंगर दिखाकर बेच रहे हैं, जो नकली हैl  इस सूचना पर पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों को गल्लामण्डी कस्बा अमेठी से दबोच लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपियों में धीरज राय, राधेश्याम राय, आसिद और अमजद हैं। तलाशी से झोले में राजेश मसाला का पाउच हैंगर बरामद हुआ। चारो के पास से पाउच हैंगर व राजेश मसाला के 60-60 पाउच बरामद हुए हैं। कड़ाई से पूछताछ पर चारों ने बताया कि वह ये सब वाराणसी के भिटारी में राकेश कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाते हैं, जो वाराणसी के आसपास जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया, मऊ आदि जिलों में प्रचार प्रसार कर माल पहुंचाता है। आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। 
 

यह भी पढ़ें | अमेठी: पुलिस ने कई मामलों में वांछित अपराधी को मादक द्रव्य के साथ किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार