अमेठी: 53 किलो गोवंशीय मांस के साथ 2 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक बीसीदूबे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने 53 किलो गोवंशीय मांस के साथ 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक बीसीदूबे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मंगलवार को 53 किलो गोवंशीय मांस के साथ 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से गोमांस इस्माइलपुर में बेचने के लिए अमेठी की तरफ से आने वाले है। इस सूचना पर सतर्क दृष्टि रखते हुए घोरहा गाँव के पास पुलिस चेकिंग लगा दी गयी। कुछ देर बाद दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने उन दोनों बाइक सावर व्यक्ति को रुकने का संकेत किया गया लेकिन पुलिस का अंदेशा होने पर मोटरसाइकिल चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढा दिया। पुलिस ने दोनों का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी में अखिलेश यादव की दीर्घायु के लिए वृक्षारोपण अभियान, जानिये ‘पीडीए पेड़' रोपण अभियान की खास बातें
पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रवीउल्लाह और दूसरे ने अपना नाम कामता यादव बताया। मोटरसाइकिल पर रखे बैग की तलाशी लेने पर एक बैग से 1-1 किग्रा. के कुल 31 पैकेट और दूसरे बैग से कुल 22 पैकेट एक- एक किग्रा. के प्लास्टिक के थैली में रखा गोवंशी मांस बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।