अमेठी: एसपी के निर्देशों पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 200 वाहनों के कटे चालान

डीएन संवाददाता

एसपी केके गहलोत के निर्देशन में मोहनगंज थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 200 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस के अभियान से वाहन चालकों में दिन भर हड़कंच मचा रहा। पूरी खबर..

वाहन चेकिंग के लिए मौके पर मौजूद पुलिस टीम
वाहन चेकिंग के लिए मौके पर मौजूद पुलिस टीम


अमेठी: मोहनगंज थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शारदा सहायक खंड-28 के पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में शंकरगंज पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सोनकर ने राजामऊ नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग की। एसपी केके गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट 'वी अवैयर,वी सेव' के तहत ही यह काम किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें | अमेठी: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, हर संदिग्ध पर नजर

 

एसपी केके गहलोत के निर्देश पर चालान किये जाने वाले वाहनों के साथ चालकों  के फोटो खींचे गए और 200 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए तमाम वाहन चालक खड़े रहे और चेकिंग अबियान बंद होने का इंतजार करते देखे गए। कुछ अन्य वाहन चालक पगडंडी पकड़कर गंतव्य की ओर रवाना हुए।

 

यह भी पढ़ें | अमेठी: जहां हुई थी भाई की हत्या.. बदमाशों ने वहीं युवक को भी मौत के घाट उतारा

जब तक पुलिस चेकिंग अभियान चलता रहा, तब तक वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त था। चेकिंग अभियान में मोहनगंज पुलिस के एएसआई राम राघव, राज केसर सिंह, सिद्धनेश सिंह, इंद्रेश कुमार, अंजनी सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार