अमेठी: बेखौफ चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, थाने के करीब से ही ले उड़े लाखों का माल

डीएन ब्यूरो

चोरों के हौसले यहां तक बुलंद हो गये हैं कि उनके मन से अब पुलिस का भय भी काफूर लगता है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

चोरी के बाद बिखरा सामान
चोरी के बाद बिखरा सामान


अमेठी: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि उनके मन से अब लगता है पुलिस का खौफ भी खत्म हो गया है। थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने एक व्यापारी के यहाँ वारदात को अंजाम देते हुए नगदी और जेवरात चुरा लिये। व्यापारी का दावा है कि चोरी किये गये माल की कुल कीमत साढे तीन लाख रुपये के आसपास है।

यह घटना अमेठी के शुकुल बाज़ार कस्बा का है, जहां चोरों ने एक आयरन व्यापारी के यहाँ बीती रात धावा बोला। व्यापारी ने सुबह थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद, जनता भयभीत, अब फरेंदा में टूटे दो दुकानों के ताले, नकदी और सामान ले उड़े चोर

व्यापारी की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

शुकुलबाज़ार कस्बा में राजेश कुमार की थाने से कुछ दूरी पर आयरन की दुकान है। राजेश कुमार के मुताबिक बीती रात सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर में रखी नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिये। 

राजेश कुमार ने बताया कि जब हम लोग सुबह 4 बजे जगे तो देखा सभी आलमारी व दरवाजा खुला पड़ा हैं और सारा सामान गायब हैl इधर उधर देखने पर कुछ नही मिला। फिर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।  
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा कस्बे में दिनदहाड़े पिकअप गाड़ी से उड़ाये गये 3 लाख 60 हजार रुपये, क्षेत्र में सनसनी, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार