Amrapali Group: आम्रपाली बिल्डर के देश भर में स्थित कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर दिल्ली, नोएडा, बिहार, उत्तराखंड समेत देश भर में स्थित कुल 29 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर की दिल्ली, नोएडा, बिहार, उत्तराखंड समेत देश भर में स्थित कुल 29 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में सीबीआई के साथ ED और EOW की टीमें भी शामिल हैं। अबसे थोड़ी देर पहले CBI टीम कंपनी के नोएडा सेक्टर 44 स्थित सोसायटी भी पहुंची। 

यह भी पढ़ें | Child Pornography in UP: सिद्धार्थनगर से जुड़े ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के तार, CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा मामला

आम्रपाली बिल्डर पर आर्थिक अनियमितताओं समेत करोड़ का फंड दूसरी जगहों पर अवैध तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप है। सीबीआई द्वारा इसकी जांच की जा रही है और इसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर और नोएडा में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, सीनियर रेलवे अफसर के ठिकानों से करोड़ों की नकदी जब्त, जानिये पूरा अपडेट

सीबीआई टीम की ओर से एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई। प्रवर्तन निदेशालय, EOW द्वारा पर कंपनी पर लगे आर्थिक अनियमितताओं की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान फंड ट्रांसफर की बात सामने आई थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।










संबंधित समाचार