पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, जानिये पूरा मामला
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के देश भर के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की खबर है। सीबीआई द्वारा मनी लाड्रिंग से जुड़े मामले में यह छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मनी लाड्रिंग और 305 करोड़ के विदेशी फंड से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर छापेमारी की खबर है। पी चिदंबरम के घर और दफ्तर में भी सीबीआई द्वारा रेड की खबर है। जिन मामलों में छापेमारी की जा रही है, उसमें आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी की क्लियरेंस मिलने का भी मामला शामिल है, जो करीब 305 करोड़ विदेशी फंड से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के देश भर के कुल 9 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी उनके दिल्ली और मुंबई के अलावा तमिलनाडु के सिवागंगई और चेन्नई स्थित आवास पर की गई है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, पंजाब और उड़ीसा में भी सीबीआई रेड की खबर है।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई छापेमारी को लेकर पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम का बयान आया सामने, जानिये क्या कहा
जानकारी के मुताबिक यह मामला उस समय का बताया जा रहा है, जब पी चिदंबरम कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री थे। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी ने कार्ति के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है जो विदेशों से मिले पैसे से जुड़ा है। ये पैसा वर्ष 2010-14 के दौरान हासिल किया गया था।
ये मामला सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज किया गया था। ईडी की ओर से दाखिल केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम आरोपित हैं।
यह भी पढ़ें |
बैंक धोखाधड़ी में डीएचएफएल के पूर्व चेयरमैन और निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा केस