फतेहपुर: अफसरों की करतूत, अमृत सरोवर योजना का हुआ बुरा हाल, हर कोई हैरान
फतेहपुर जनपद के देवमई ब्लॉक क्षेत्र के जगदीश ग्राम पंचायत के हरदासपुर गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाब का हाल बेहाल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के देवमई ब्लॉक क्षेत्र के जगदीश ग्राम पंचायत के हरदासपुर गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाब का हाल बेहाल है। कागजों में बनाए गए इस तालाब की वास्तविक स्थिति गंदगी से भरी पड़ी है, जिससे स्पष्ट होता है कि योजना के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की गई है।
तालाब का चबूतरा बना कर धनराशि का बंदरबांट किया गया, जबकि जिम्मेदार अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है।
अधिकारियों की घोर लापरवाही
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: विद्युत विभाग बना शहरवासियों की परेशानी का सबब
ग्रामीणों के अनुसार, अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के निर्माण के लिए आवंटित राशि का दुरुपयोग किया गया। अधिकारियों ने योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती, जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई। तालाब के चारों ओर फैली गंदगी और कचरे का अंबार इसे किसी भी प्रकार से अमृत सरोवर नहीं कहने देता।
अधिकारियों पर कार्रवाई तय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यदि उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच की जाती है, तो ग्राम पंचायत से जुड़े कई अनियमितताओं के खुलासे हो सकते हैं। जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है, और योगी सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में खाद्य सुरक्षा टीम ने कई दुकानों में की छापेमारी
मामले की जांच कराने की मांग
ग्रामवासियों ने उच्च अधिकारियों से मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके और तालाब की स्थिति सुधारी जा सके।