फतेहपुर में खाद्य सुरक्षा टीम ने कई दुकानों में की छापेमारी
लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा की टीम ने गुरुवार को मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की।
फतेहपुर, यूपी: रामगंज पक्का तालाब तथा बाकरगंज में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की। मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई। साथ ही कई दुकानों से चासनी वाली मिठाइयों के शैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा दुकानों के लाइसेंस भी चेक किए गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: रक्षाबंधन पर मिलावट खोरी जोरों पर, छापेमारी कर होती खानापूर्ति
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए ज़ोन 1 के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शेखर कुशवाहा ने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार भीषण गर्मी में दुकानों की खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे जनमानस को कोई नुकसान ना हो सके। इस मौके पर सहायक अरुण कुमार भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में होली पर नकली खोया बनाने-बेचने का प्लान पुलिस ने किया फेल, फतेहपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी, दो गिरफ्तार