Punjab: पूर्व IPS कुंवर विजय प्रताप ने थामा AAP का दामन, केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान
पंजाब के पूर्व आइजी आईपीएस अफसर कुंवर विजय प्रताप आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वे आप में शामिल हुए। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: पंजाब में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिये राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार अमृतसर पहुंच गए हैं। दिल्ली सीएम केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पंजाब के पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप आप में शामिल हुए। हालांकि पहले भी अटकलें लगाई जा रही थी कि कुंवर विजय प्रताप आज आप में शामिल हो सकते हैं। पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप के शामिल होने से आम आदमी पार्टी को पंजाब में और मजबूती मिलने की बात कही जा रही है।
इस मौके पर केजवरीवाल ने पंजाब के लिये एक बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि पंजाबी सिख ही राज्य का मुख्यमंत्री का होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाबी ही होगा, यह पंजाब का अधिकार है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि मुख्यमंत्री के नाम पर चुनाव परिणाम के बाद चर्चा की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में केजरीवाल और भगवंत मान ने शुरू की 'सीएम दी योगशाला'
बता दें कि आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आईपीएस कुंवरविजय प्रताप सिंह ने पंजाब में बरगाड़ी कांड की जांच के दौरान इस्तीफा दे दिया था। वह इस कांड की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख थे।
कुंवर विजय प्रताप सिंह 1998 बैच के आईपीएस अफसर है। वह अमृतसर में एसएसपी, डीआईजी बार्डर रेंज और आईजी एसटीएफ रह चुके है। एसटीएफ का चार्ज मिलने पर उन्होंने पंजाब के कई नामी गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। जो अभी तक विभिन्न जेलों में बंद है।
यह भी पढ़ें |
Punjab Election Result: पंजाब कैबिनेट की बैठक आज, CM चन्नी देंगे इस्तीफा, ताजपोशी से पहले भगवंत मान दिल्ली रवाना