Deoria News: भतीजे की शादी के तैयारियोें में जुटे चाचा के साथ हुई ये बड़ी अनहोनी

डीएन संवाददाता

देवरिया जनपद से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

मृतक सुयश मिश्रा (फाइल)
मृतक सुयश मिश्रा (फाइल)


देवरिया: जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। भतीजे की शादी में जुटे चाचा के साथ अनहोनी हो गई, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआपाटन के पास सोमवार की दोपहर तरकुलहां थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहना घाट निवासी सुयश मिश्रा अपने भाई के साथ बाजार करने गए थे। जहां एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वह सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: सुनील हत्याकांड में बड़ा खुलासा, तीसरे के दखल ने रिश्तों को किया कलंकित

परिजन उन्हें इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

मृतक सुयश मिश्रा मिर्जापुर विन्ध्याचल देवी स्थान के पास रहकर पूजा-पाठ करते थे। भतीजे की शादी में शामिल होने देवरिया आए थे। भतीजे की बारात सोमवार को ही जनपद के खुखूंद में जानी थी।

यह भी पढ़ें | देवरिया पुलिस ने फिर तोड़ डाली शराब तस्करों की कमर










संबंधित समाचार