Deoria News: शव रखकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परिजनों को समझाते हुए पुलिस
परिजनों को समझाते हुए पुलिस


देवरिया: बरियारपुर थाना क्षेत्र के छितौनी धुसवा गांव में एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, छितौनी धुसवा निवासी अजय कुमार मिश्र उर्फ मंटू मिश्र की इलाज के दौरान शनिवार को लखनऊ में मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनके पति को बुधवार की रात जानने वालों ने दावत पर बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: सुनील हत्याकांड में बड़ा खुलासा, तीसरे के दखल ने रिश्तों को किया कलंकित

इस घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले जाया गया, जहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर लखनऊ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

प्रदर्शन और प्रशासन का हस्तक्षेप

रविवार को शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और परिजनों ने शव को चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर बरियारपुर थानाध्यक्ष कंचन राय मौके पर पहुंचीं और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। कुछ देर बाद एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | Deoria: मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, लाखों का सामान राख

प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और अंत्येष्टि के लिए राजी हुए।

सीओ सलेमपुर का बयान

सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार