Crime in Bihar: नालंदा में हैरान करने वाला मामला, महिला की दर्दनाक मौत, जानिये पूरी घटना
बिहार के नालंदा में हैरान कर देने वाला मामला सामंने आया है । जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से रविवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नगर निगम के एक ट्रैक्टर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र में एनएच-20 के पिलर नंबर 34 के पास रविवार के दिन हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सावित्री देवी सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर मंगला स्थान की ओर पहुंचकर उन्हें अनियंत्रित गति से कुचलते हुए आगे चला गया। परिजनों का कहना है कि वह सड़क के किनारे तक आ चुकी थीं, लेकिन इस दुर्घटना का शिकार हो गईं।
यह भी पढ़ें |
Naxalite Arrested : पटना में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा
एक वीडियो भी घटना का प्रकाश में आया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला सड़क पार कर रही थीं और उसी वक्त तेज गति से पहुंचा ट्रैक्टर उन्हें रौंदकर आगे निकल गया।
परिवार ने मुआवजे की मांग की
इसके बाद मृतका के परिवार में गहरा आक्रोश फैल गया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की और साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें |
Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान
घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया।
सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम के अनुसार, मृतका के परिवार वाले उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहें है।