Naxalite Arrested : पटना में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, जानिये पूरा अपराधनामा
बिहार एसटीएफ और पटना जिला की पुलिस ने एक हैरान कर देने वाली गिरफ्तारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: बिहार के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना जिला पुलिस ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची उर्फ मधिर दास उर्फ अलीमान को पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
यह आरोपी पिछले कई वर्षों से पुलिस की निगाहों में था और पटना, अरवल, जहानाबाद, नवादा के साथ-साथ झारखंड के लातेहार में भी 20 से अधिक मामलों में वांछित था।
2019 के पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में था शामिल
यह भी पढ़ें |
Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि वर्ष 2019 में नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के दिबौर घाटी में हुई एक मुठभेड़ में भी इस नक्सली का हाथ था। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच गंभीर संघर्ष हुआ था, जिसमें कई जवानों का साहसिक योगदान था। इसके अलावा, रामइकबाल मोची का नाम पटना जिला के खिरिमोड़ थाना क्षेत्र में कोडिहरा गांव के पास एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक जेसीबी में आग लगाने की घटना में भी सामने आया है।
गिरफ्तार किया गया नक्सली, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिधमा गांव का निवासी है और वह स्व. चंद्रदीप रविदास का पुत्र है। रामइकबाल लंबे समय से बिहार और झारखंड में नक्सल गतिविधियों में संलग्न रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न जिलों के अनेक थानों में नक्सल संबंधी गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तारी की वजह से नक्सली नेटवर्क होगा कमजोर
यह भी पढ़ें |
Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान
पटना पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है और उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में सहायता मिलेगी। पुलिस अब रामइकबाल के अन्य सहयोगियों और उनके ठिकानों की पहचान के लिए जांच में जुटी हुई है। उसके पास मौजूद जानकारी से अन्य नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।
नक्सलवादियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज़
रामइकबाल मोची जैसी कुख्यातियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि वे नक्सलवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करेंगे। इस गिरफ्तारी से न केवल स्थानीय समुदाय में सुरक्षा का माहौल बनेगा, बल्कि यह युवा पीढ़ी को नक्सलवाद के खतरों से भी अवगत कराएगा। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि मिलकर नक्सलवाद के विरुद्ध एक मजबूत मोर्चा बनाया जा सके। पुलिस की तत्परता और साहस ने फिर से यह साबित कर दिया है कि वे समाज में शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं