खूंखार गौर के हमले में एक मासूम जख्मी, वन विभाग ने खड़े किए हाथ, ग्रामीणों में निराशा

डीएन संवाददाता

घुघली थाना क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आए खूंखार गौर ने गुरूवार को हमला कर एक बालक को घायल कर दिया। वन विभाग की टीम की कोशिशें फेल साबित होने से अब ग्रामीणों में आक्रोश उभर रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खेत में घूमता खूंखार गौर
खेत में घूमता खूंखार गौर


पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक्कर आए खूंखार गौर ने दूसरे दिन भी काफी उत्पात मचाया। जिससे घुघली थाना क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।

खूंखार गौर गुरुवार की सुबह से घुघली थाना क्षेत्र के विशनपुर, गबडुआ, बेलवा टीकर के सिवान में मौजूद था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में खूंखार कुत्ते का खौफ, डेढ़ दर्जन व्यक्तियों को बनाया शिकार, ग्रामीण भयभीत

स्थानीय लोगों के मुताबिक खूंखार गौर ने सुबह खेत में पानी चलाने जा रहे विशनपुर गबडुआ निवासी अभय पुत्र शत्रुघ्न उम्र करीब 12 वर्ष को दौड़ा लिया और उसके ऊपर हमला कर दिया।  

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किशोर अभय खूंखार गौर के सींग में फंस गया था। जिसको देखकर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर जब गौर की तरफ दौड़े तो वह  बालक अभय को छोड़कर भाग गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली के रामपुर बलडीहा में तेज रफ़्तार स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

बालक अभय को मामूली चोट आई हैं।

2 दिनों से जंगली गौर ने उत्पात मचाया हुआ है पर अब तक वन विभाग द्वारा गौर को न पकड़ पाना वन विभाग की नाकामी को दर्शाता है।










संबंधित समाचार