Andhra Pradesh: जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश की अदालत ने दिया झटका, याचिका खारिज

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा की एक निचली अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की नजरबंदी की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। नायडू फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत के अंतर्गत राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में बंद हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश की अदालत ने दिया झटका
चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश की अदालत ने दिया झटका


विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा की एक निचली अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की नजरबंदी की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। नायडू फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत के अंतर्गत राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में बंद हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नायडू के वकील जयकर मट्टा ने  बताया कि नजरबंदी का अनुरोध खारिज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | Andhra Pradesh : महिलाओं की हत्या के पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा

नायडू का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा के नेतृत्व में वकीलों की एक टीम ने खतरे की आशंका का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को घर में हिरासत में रखने के लिए सोमवार को एक याचिका दायर की थी।

नायडू को ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

यह भी पढ़ें | Chandrababu Naidu: भ्रष्टाचार में गिरफ्तार TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पहुंचे राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल

एक स्थानीय अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित कौशल विकास निगम घोटाले में भूमिका के लिए नायडू को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।










संबंधित समाचार