Andhra Pradesh Crime: पिता बना जल्लाद! मासूम बच्चों को बाल्टी में डुबोकर मार डाला, फिर खुद पंखे से लटका, वजह उड़ा देगी होश

डीएन ब्यूरो

एक पिता ने अपने ही दोनों बच्चों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद की जान ले ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


काकीनाडा: माना की आज के समय में पढ़ाई लिखाई बेहद जरूरी है लेकिन क्या अगर बच्चे पढ़ाई में थोड़े कमज़ोर हों तो उन्हें सपोर्ट करने के बजाये उनकी जान ली जा सकती है? ऐसा हुआ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में जहां एक पिता ने अपने दोनों बच्चों की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वे पढ़ाई में कमजोर थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक निजी कंपनी के 37 वर्षीय कर्मचारी ने शुक्रवार को अपने दो बेटों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के पिता वी. चंद्र किशोर ने सात साल और छह साल के अपने दो बेटों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला और फिर खुद पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। 

बच्चों की पढ़ाई को लेकर था परेशान

यह भी पढ़ें | 'डाकू महाराज' की रिलीज पर बवाल, इनके खिलाफ मामला दर्ज

शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह अपने बच्चों के पढ़ाई में बुरे प्रदर्शन से नाराज था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि घटना के समय व्यक्ति की पत्नी घर में मौजूद नहीं थी। वह जब घर पहुंची तो उसने पति का शव बैडरूम के पंखे पर लटका देखा। वहीं, दोनों बच्चों के शव बाल्टी के पास पड़े हुए थे। इसकी सूचना उसने तत्काल ही पुलिस को दी। 

पुलिस ने शुरू की जांच

आंध्र प्रदेश पुलिस के अनुसार, वी चंद्र किशोर के शव के पास से एक स्यूसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने बताया कि उसके बच्चों का पढ़ाई में प्रदर्शन खराब हो रहा था। इस वजह से वो घबरा रखा था। उसे डर था कि अगर वे अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें प्रतिस्पर्धी दुनिया में संघर्ष करना पड़ेगा और कष्ट उठाना पड़ेगा। इस वजह से उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें | Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कई राज्यों में बढ़ेगा तापमान; जानें आज के मौसम का हाल

घटना के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम तैनात कर दी गई है और विस्तृत जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 










संबंधित समाचार