बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान निवार तेजी से आगे बढ़ रहा है। पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए तस्वीरें
चेन्नई के कई इलाकों में लगातार बारिश
निवार (Nivar) तूफान के की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही और कई जगह भारी जलभराव हो गया है। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पवन गति 120-130 किमी प्रति घंटे
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान से संबंद्धित औसत पवन गति 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम पवन गति 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान हैं।
'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात निवार (Nivar) बुधवार (25 नवंबर) देर शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच एक 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है।
समुद्र तट से सटे इलाके खाली
पुडुचुरी के समुद्र तट से सटे इलाके खाली करवा लिए गए हैं। वहीं तमिलनाडु भी अलर्ट पर है। चेन्नई में सुबह भारी बारिश का दौर जारी है। एनडीआरएफ की टीमें तैनात है।
सड़कों पर पानी
चक्रवात के असर से हो रही बारिश के कारण चेन्नई में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह यातायात जाम होता रहा। अन्ना सलाई, जीएसटी रोड और काठीपाड़ा जंक्शन पर ज्यादा जाम देखा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें