आंध्र प्रदेश की चीनी फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 6 घायल
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में चीनी फैक्ट्री में आग लगने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
काकीनाडा: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में स्थित एक चीनी फैक्ट्री में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
आगजनी की खबर मिलते ही दमकल विभाग, विद्युत विभाग और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई। मौके पर विभाग के आला अधिकारियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
यह भी पढ़ें |
Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें: जौनपुर में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष के कारावास
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक काकीनाडा के पास वकालापुडी चीनी फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट हुआ। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि अभी क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। मामला दर्ज कर लिया है व घटना की आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
IPL Betting Racket: आईपीएल सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़ , पुलिस के हत्थे चढ़े 10 सटोरिए