Andhra Pradesh: लेडी सब इंस्पेक्टर ने कायम की मानवता की अनोखी मिसाल, आप भी करेंगे इनके जज्बे को सलाम
आंध्र प्रदेश में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने जो किया वो मानवता के लिए मिसाल है। जो भी उनके इस काम के बारे में सोच रहा है वो भी उनके इस जज्बे को सलाम कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कासीबुग्गाः आंध्रप्रदेश की महिला सब इन्स्पेक्टर सिरिशा ने मानवता की एक मिसाल कायम की है। सिरिशा ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे सुन हर कोई उन्हें सलाम करने लगेगा।
ग्रामीण इलाके में एक लावारिस लाश को कोई छूने से भी घबरा रहा था तो ये सब इंस्पेक्टर न सिर्फ उस लाश को कंधे पर उठा कर दो किलोमीटर तक पैदल चली बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी अपने हाथों से किया।
यह भी पढ़ें |
Nivar Cyclone: खतरनाक होता जा रहा 'निवार', देखें तबाही की तस्वीरें
मामला श्रीकाकुलम जिले के पलासा कासीबुग्गा म्युनिसिपल्टी के आदिविकोट्टूरू गांव का है। जहां एक खेत में एक भिखारी की लाश पड़ी हुई थी। उस लाश को कोई भी छू तक नहीं रहा था। लोगों ने बताया कि ये शख्स लोगों से भीख मांग कर अपना पेट भरता था। जब आंध्रप्रदेश के कासिबुग्गा पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर सिरिशा को इस बात की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंची। वहां कोई भी उस लाश को उठाने के लिए तैयार नहीं था तो सिरिशा ने खुद तय किया कि वो भिखारी का अंतिम संस्कार करेगी। इसके बाद एक मजदूर की मदद से सिरिशा ने भिखारी के शव को दो किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर बाहर लाई। इस दौरान लोग उनकी वीडियो बनाते रहे और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद आंध्र प्रदेश के पुलिस चीफ डी गौतम सवांग ने युवा पुलिस अधिकारी के इस काम को सराहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने भी युवा पुलिस अधिकारी के मानवीय कदम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News India: कोरोना का कहर, आंध्र प्रदेश में 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू का ऐलान