Andhra Pradesh: परीक्षा परिणाम आने के बाद दो छात्रों ने आत्महत्या की

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (एपी बीआईई) के नतीजे घोषित होने के बाद पिछले दो दिनों में दो छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आत्महत्या  (फ़ाइल)
आत्महत्या (फ़ाइल)


श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (एपी बीआईई) के नतीजे घोषित होने के बाद पिछले दो दिनों में दो छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रेलवे पुलिस के अनुसार, बी तरुण नामक इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में असफल होने के बाद बृहस्पतिवार को श्रीकाकुलम जिले में टेककली के पास एक ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

पुलिस निरीक्षक वेंकट राव ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, 'मैंने जांच की और पाया कि यह निश्चित तौर पर आत्महत्या का मामला है। उसे (तरुण को) 28 अंक मिले थे। उसे किसी ने नहीं डांटा, लेकिन कम अंक आने की वजह से वह ये सोचकर चिंतित था कि उसके साथी क्या सोचेंगे, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। लड़का अपनी दादी के साथ रहता था।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

तरुण, जिले के संथाबोम्मली मंडल के दंडुगोपालपुरम गांव का रहने वाला था।

परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद आत्महत्याओं के अन्य कथित मामलों के बीच, पुलिस एक छात्रा जगन्नाथम वाणी (17) की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

वाणी, विजयवाड़ा के पास पेनामालुरु में तादिगादापा सरस्वती सौदा में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या की

पेनामलुरु सर्किल निरीक्षक किशोर ने कहा, 'वाणी शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच श्री चैतन्य कॉलेज में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली।'

उन्होंने बताया कि गुंटूर जिले के फिरंगीपुरम की रहने वाली वाणी ने इंटरमीडिएट का प्रथम वर्ष पूरा किया था।

वहीं, किशोर ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन वाणी की मौत को आत्महत्या बता रहा है, जबकि उसके माता-पिता इसे उत्पीड़न का मामला मान रहे हैं।










संबंधित समाचार