प्रोफेसर की अभद्र टिप्पणी से नाराज भोटिया समाज गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरा, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड के गोपेश्वर में भोटिया जनजाति के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने समुदाय की एक महिला के बारे में शिक्षक की कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोपेश्वर: उत्तराखंड के गोपेश्वर में भोटिया जनजाति के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने समुदाय की एक महिला के बारे में शिक्षक की कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की।
पारंपरिक परिधान पहनकर बड़ी संख्या में एकत्र हुई समुदाय की महिला सदस्यों ने यहां स्थित गोपीनाथ मंदिर से एक रैली निकाली और कलेक्टरेट पर पहुंचकर धरना दिया तथा शिक्षक भगवती प्रसाद पुरोहित की गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुरोहित ने भोटिया जनजाति की महिला को लक्ष्य करके एक लेख में कथित रूप से कुछ अभद्र टिप्पणियां की थीं। इस लेख को दीपक ढौंडियाल नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ढौंडियाल को इस सिलसिले में नोटिस भेजा गया है। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और पुरोहित को गिरफ्तार नहीं करने पर आगामी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की भी धमकी दी।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: स्कूल जाने के बजाय शराब के नशे में धुत मिला शिक्षक, विद्यालय प्रशासन ने किया निलंबित
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिक्षकों से सामाज को सही दिशा में ले जाने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन पुरोहित शिक्षक होने के बावजूद समाज को तोड़ने में व्यस्त थे।
पुरोहित इससे पहले भी इस तरह के विवाद में शामिल रहे हैं और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।