अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की चुनौती दी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘‘पीटीआर ऑडियो टेप’’ जारी करने के लिए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की शुक्रवार को चुनौती दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘‘पीटीआर ऑडियो टेप’’ जारी करने के लिए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की शुक्रवार को चुनौती दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा मंत्रिमंडल में फेरबदल करने के एक दिन बाद, अन्नामलाई ने पलानीवेल थियागा राजन (पीटीआर) को वित्त से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित करने का कारण बताये जाने की मांग की।
उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्टालिन ने स्वयं वित्त विभाग में ‘पीटीआर’ के काम की कई बार सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीटीआर को ऑडियो क्लिप के लीक होने के मद्देनजर उन्हें विभाग से बाहर करना ‘अस्वीकार्य’’ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवाद का प्रचार करने के लिए टी. आर. बी. राजा (उद्योग मंत्री एवं द्रविड़ मुनेष कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता टी. आर. बालू के बेटे) को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।
अन्नामलाई द्वारा हाल में दो ‘ऑडियो क्लिप’ जारी किये गये थे। यह राजन और एक अन्य व्यक्ति के बीच की कथित बातचीत थी जिसमें पीटीआर ने द्रमुक के परिवार की संपत्ति के बारे में कथित तौर पर टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
पीटीआर ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया था और ‘क्लिप’ को ‘‘दुर्भावनापूर्ण और मनगढ़ंत’’ बताया था।
भाजपा नेता ने कहा कि राजन ने ‘‘कोई गलत काम नहीं किया’’। उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक के परिवार ने ‘‘गलतियां’’ की हैं।
स्टालिन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 मई को यहां एक अदालत में उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने की ओर संकेत करते हुए, अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री से उनके खिलाफ ‘‘पीटीआर ऑडियो टेप’’ लीक करने के लिए मामला दर्ज करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्टालिन से ऑडियो टेप के मुद्दे पर मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने का आग्रह करता हूं।’’
अन्नामलाई ने कहा कि वह ऑडियो टेप अदालत को सौंप देंगे, जिसकी जांच की जानी चाहिए और इसे फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेप में एक घंटे से अधिक की बातचीत की रिकॉर्डिंग है।
यह भी पढ़ें |
राजयसभा में दिल्ली सेवा विधायक पारित होने से भड़के सीएम स्टालिन,‘काला दिवस’ दिया करार
उन्होंने कहा, ‘‘एक अदालत के आदेश पर स्वतंत्र जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। मैं अदालत में पूरे ऑडियो टेप पेश करने के लिए तैयार हूं। टेप में और भी बहुत कुछ हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑडियो टेप के भाग 3 और 4 को इस डर से जारी नहीं कर रहा हूं कि पीटीआर को (द्रमुक द्वारा) बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए...मैं अदालत में साबित कर दूंगा कि टेप वास्तविक हैं।’’