जेएनयूएसयू के हमलों के दावों के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कार्रवाई का आग्रह किया

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित से छात्रों पर हमले के संबंध में कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित से छात्रों पर ‘हमले’ के संबंध में कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया।

वाम-नियंत्रित जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने 19 फरवरी को आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कुछ छात्रों पर हमला किया। हालांकि, दक्षिणपंथी छात्र संगठन एबीवीपी ने इस आरोप का खंडन किया।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘एबीवीपी द्वारा तमिल छात्रों पर कायरतापूर्ण हमला और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पेरियार, कार्ल मार्क्स जैसे नेताओं के चित्रों को नष्ट करना बेहद निंदनीय है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जेएनयू की सुरक्षा व्यवस्था और दिल्ली पुलिस, अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाले और केंद्र की भाजपा नीत सरकार के आलोचक छात्रों पर हुई हिंसा पर चुप्पी साधे रहती है। मैं छात्रों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं और कुलपति से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने तथा तमिलनाडु के छात्रों की रक्षा करने का अनुरोध करता हूं।’’

यह भी पढ़ें | एम के स्टालिन ने पीटीआर ऑडियो फाइल्स को ‘ओछी राजनीति’ दिया करार, जानिये क्या है पूरा मामला

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल सीखने के लिए बल्कि चर्चा, बहस और असहमति का भी स्थान हैं।

 










संबंधित समाचार