जम्मू में वार्षिक झिड़ी मेला शुरू, हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु
जम्मू में वार्षिक झिड़ी मेला शुरू, हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित झिड़ी गांव में सोमवार को शुरू हुए 10-दिवसीय वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु जुटे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू संभाग के आयुक्त राकेश कुमार ने मेले की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस को एक और कामयाबी, दो लोगों को जम्मू से हिरासत में लिया गया
हर साल मुख्य रूप से जम्मू क्षेत्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से आठ से 10 लाख श्रद्धालु बाबा जित्तो के बलिदान की याद में आयोजित मेले में आते हैं। बाबा जित्तो एक किसान थे, जिन्होंने लगभग 500 वर्ष पहले एक जमींदार की दमनकारी मांगों के विरोध में अपनी जान दे दी थी।
किंवदंती के अनुसार उनकी बेटी बुआ कौरी ने अपने पिता की चिता पर कूदकर अपनी जान दे दी थी।
यह भी पढ़ें |
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह, जम्मू से 6,200 से अधिक श्रद्धालु रवाना
झिड़ी मेले के दौरान, श्रद्धालु जम्मू-अखनूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा जित्तो और उनकी बेटी को समर्पित एक मंदिर में पूजा करते हैं। पूजा-अर्चना करने से पहले श्रद्धालु मंदिर से चार किलोमीटर दूर एक प्राकृतिक तालाब बाबा-दा-तालाब में डुबकी लगाते हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी बुब्नेश मेहता ने कहा कि यह उत्तर भारत के सबसे बड़े मेलों में से एक है, जिसमें हर दिन लगभग एक लाख लोग आते हैं।