मनीष हत्याकांड के बाद गोरखपुर में एक और मर्डर, मॉडल शॉप कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में शामिल आरोपी अभी गिरफ्तार भी न हुए थे कि गोरखपुर में एक और मर्डर की वारदात सामने आयी है। यहां एक मॉडल शॉप कर्मचारी को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया गया। पूरी रिपोर्ट

कर्मचारी की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज
कर्मचारी की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज


गोरखपुर: कानपुर से आये प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि गोरखपुर में एक और मर्डर की वारदात सामने आयी। ऑर्डर लाने में देरी होने जैसी मामूली बात को लेकर कुछ मनबढ़ों ने मॉडल शॉप कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या) कर दी गई है। बदमाशों ने कर्मचारी को हॉकी-डंडों से पीटकर अधमरा कर डाला और बाद में इलाज के दौरान घायल कर्मचारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

यह घटना रामगढ़ताल थाना के वरदायिनी मॉडल शॉप की है। गुरुवार देर शाम कुछ बदमाशों ने यहां मॉडल शॉप की कैंटीन में जमकर उत्पात मचाया है और हाकी-डंडे से लैस इन बदमाशों ने कैंटीन के एक कर्मचारी मनीष प्रजापति द्वारा पैसा मांगे जाने को लेकर उसकी जमकर पिटाई की, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मनीष प्रजापति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी, साथी युवक भी लापता

मामला सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह गोरखपुर पुलिस ने रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिशें दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाएगी।

इस घटना के बार में एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि मॉडल शॉप पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने कर्मचारी की पिटाई की थी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में दहेज के लिये महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इससे पहले रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा पिटाई के बाद मौत के 72 घंटे के अंतराल पर मॉडल शॉप के कर्मचारी मनीष प्रजापति मौत से इलाके में सनसनी मची है। 










संबंधित समाचार