अफीम की कालाबाजारी में एक और शख्स गिरफ्तार
रूपईडीहा बॉर्डर पर एक बार फिर अफीम के साथ युवक को पकड़ा गया। एसएसबी की महिला जवानों ने नेपाली युवक के पास से साढ़े तीस लाख रूपए से अधिक की कीमत का अफीम बरामद किया।
बहराइचः भारत नेपाल सीमा के रूपईडीहा बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शनिवार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से साढ़े तीस लाख रूपए से अधिक की कीमत का अफीम बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसे यह अफीम गोविन्द नाम के आदमी ने हिमाचल प्रदेश पहुंचाने के लिए दिया था।
यह भी पढ़ें |
बहराइच: भारत-नेपाल बार्डर पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में तलवार बरामद
यह भी पढ़ें: अफीम के गोरखधंधे का पर्दाफाश, 50 लाख की अफीम बरामद
यह भी पढ़ें |
पेट्रोल पम्प पर चिप लगाकर घटतौली करने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्त में
युवक के मुताबिक अफीम पहुंचाने के बदले में उसे तीस हजार रूपए मिलते। फिलहाल अफीम को सीज कर युवक को एनसीबी लखनऊ को हैण्डओवर कर दिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले भी इसी बॉर्डर पर एक महिला को गिरफ्त में लिया गया था, जिसके पास लगभग 50 लाख रूपए की अफीम बरामद हुई थी।