यूपी में एक और रेल हादसा, पटरी से उतरे लोकमान्य तिलक के 11 डिब्बे
उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ताजा मामला उन्नाव का है जहां लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गर्इ हैं।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में रेल हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ताजा मामला रविवार का है जहां उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्ट्रेस ट्रेन (22121) के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए और करीब 100 मीटर तक ट्रेन जमीन पर ही चलती रही। यह ट्रेन मुबंई से लखनऊ आ रही तब यह हादया उन्नाव के पास हो गया।
यह भी पढ़ें |
उन्नाव गैंग रेप मामले में घिरी यूपी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा
फिलहाल इस घटना में गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आर्इ है और न ही किसी यात्री के हताहत होने की खबर है।
यह भी पढ़ें | यूपी की जेलों में अराजकता चरम पर.. बार-बार कैदियों की गुंडागर्दी के वीडियो हो रहे हैं वायरल
मौके पर रेलवे की टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। ट्रेन के रुट को क्लियर करने के लिए राहत कार्य जारी हैं वही घटना की सूचना मिलते ही ADG रेल ने आईजी रेल और एसपी रेल को मौके पर भेज दिया है।