उन्नाव गैंग रेप मामले में घिरी यूपी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा

डीएन ब्यूरो

उन्नाव गैंग रेप और पीड़िता के पिता की संदिग्ध मौत समेत भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे आरोपों को लेकर गृह सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने आज सरकार का पक्ष रख कई तरह की सफाई पेश की। पूरी खबर..



लखनऊ:  उन्नाव गैंग रेप, पीड़िता के पिता की मौत और भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे आरोपों को लेकर गृह सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान गृह सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला शासन द्वारा लिया गया है और जल्द ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंग रेप: आरोपी विधायक की पत्नी बोली, रेप पीड़िता के साथ कराया जाये पति का नार्को टेस्ट

पीड़िता के पिता की मौत मामले में गृह सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है और साथ ही एसआईटी की जांच में कुछ और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | उन्नाव गैंगरेप: सेंगर के खिलाफ सीबीआई को मिले सबूत, पीड़िता ने कहा- दोषी को दी जाए फांसी

यह भी पढ़ें: लखनऊ: उन्नाव गैंग रेप और पीड़ित के पिता के मौत की होगी SIT जांच

 

यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंग रेप: भाजपा MLA के भाई अतुल की गिरफ्तारी के लिये लखनऊ क्राइम ब्रांच ने चलाया सीक्रेट अभियान

यह भी पढ़ें | केशव मौर्या: यूपी के अपराधियों में है सरकार का खौफ

वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है और इससे संबंधित सिफारिशी पत्र आज रात तक भारत सरकार को भेजा जाएगा।

प्रमुख सचिव गृह ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि हमने उन्नाव से लखनऊ तक मामले की जांच करायी। एसआईटी का गठन किया और एसआईटी ने अब अपनी रिपोर्ट सौंपी है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जो लोग दोषी पाये गये उनके खिलाफ कार्यवाही की गयी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा किसी को बचाने की नहीं है, हम पारदर्शी जांच चाहते है इसलिये मामले को जांच के लिये सीबीआई को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया है।










संबंधित समाचार