Milk Price Hike: महंगाई का एक और झटका, अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाई कीमतें, जानिये कितना महंगा हुआ दूध
पहले से ही महंगाई से जूझ रही देश की जनता को फिर एक बड़ा झटका है। देश की दो प्रमुख कंपिनियों ने दूश की कीमतें बढ़ा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये अब कितना महंगा हुआ दूध।
नई दिल्ली: पहले से ही महंगाई से जूझ रही देश की जनता को मंगलवार को फिर एक बड़ा झटका लगा है। देश की दो प्रमुख कंपिनियों ने दूध की कीमतें बढ़ा दी है। दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। बढाई गई नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होंगी।
यह भी पढ़ें |
Delhi: दूध के बढ़े दाम ने हिलाया आम आदमी का बजट, देखिए क्या बोली जनता
देश की अग्रणी दो बड़ी डेयरी कंपनियों अमूल (Amul Milk) और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।
यह भी पढ़ें: अब जल्द ही बाज़ार में आएंगे AMUL के पैटीज और समोसे
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
अमूल कंपनी की तरफ बताया गया कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इसी तरह मदर डेयरी ने भी दूध की कीमत में दो रुपये की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है।