भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का एक्शन, भू-अभिलेख निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बाड़मेर में एक भू-अभिलेख निरीक्षक को कथित तौर पर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बाड़मेर में एक भू-अभिलेख निरीक्षक को कथित तौर पर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: नेताओं और अफसरों के पसीने छुड़ा देने वाली ईडी ही बनी गुनहगार, प्रवर्तन अधिकारी व सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीबी के यहां जारी एक बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि भूमि से जुड़े एक काम के एवज में मण्डली (तहसील कल्याणपुर) के भू-अभिलेख निरीक्षक गजाराम पांच लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
चित्तौड़गढ़ में सरपंच 2.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बयान के अनुसार एसीबी की टीम ने अरोपी गजाराम को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।